Maharajganj

Maharajganj : नेपाल जाने को तैयार ट्रक बना आग का गोला, नमक सहित जलकर राख!

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जनपद से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सोनौली बॉर्डर के समीप बेलहिया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भंसार कार्यालय परिसर में खड़ी एक ट्रक अचानक आग का गोला बन गई। ट्रक में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यह ट्रक भारतीय नंबर प्लेट की थी और इसमें नमक लोड कर नेपाल जाने की तैयारी में खड़ी थी। तभी अज्ञात कारणों से ट्रक में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी भीषण थी कि ट्रक में लदा सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुकी थी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं। इस घटना ने अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। इस चौंकाने वाली घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। फिलहाल मौके पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है और जांच जारी है।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल